
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को निकाह समारोह के दौरान जेब कटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को दबोच लिया जिसके साथी से पुलिस ने चोरी की रकम बरामद की है।
डासना के राशिद चौधरी गांव देहरा में एक निकाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ में किसी ने उनकी जेब से ₹8,000 निकाल लिए। कुछ देर बाद जब उन्हें रकम नहीं मिली तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद शक के आधार पर ग्रामीणों ने पिलखुवा के आरोपी को दबोच लिया जिसने बताया कि चोरी की रकम उसके साथी के पास है जो मौके से फरार है। पकड़े जाने के बाद उसने अपने साथी को फोन कर बुलाया जो चोरी की पूरी रकम संग पहुंचा और पीड़ित को वापस किए। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559



























