
एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
हापुड़ के निजामपुर में स्थित एस्पायर सिटी कर्मी सचिन कुमार ने बताया कि उनकी निजामपुर का संकेत भड़ाना बार-बार कंपनी की परियोजना की गतिविधियों में अवरोध पैदा कर फर्जी और भ्रामक शिकायत कराकर कार्य प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है। आवेदन की वसूली के लिए बार-बार कर्मियों को धमका कर एक करोड़ की रंगदारी मांग रहा है। एक जनवरी की दोपहर आरोपी उनकी साइट पर पहुंचा और गाली-गलौज कर कर्मियों को धमकाया, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया जिससे मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पीड़ित एसपी हापुड़ के पास पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025



























