
मकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड संख्या 6 में झंडे के पीछे स्थित एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो गया था।
जानकारी के अनुसार नईम अपने स्वजन के साथ रहता है जहां शनिवार की देर रात मकान में अचानक आग लग गई। परिजन घर में सो रहे थे कि अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घर में लगी आग देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और कड़ी मशक्कत के पश्चात पानी और मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली लेकिन आग की चपेट में आने से काफी सामान चल कर राख हो गया।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926



























