
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्यक्रम का प्रारम्भ सभा के संरक्षक जसबीर सिंह बत्रा द्वारा अरदास के साथ किया. तत्पश्चात लोहिड़ी जलाने की रस्म अदा की गई. इस अवसर पर हापुड़ सदर के विधायक विजयपाल आढ़ती भी उपस्थित थे. हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर भी उपस्थित रहे
सभा के संस्थापक सुभाष बांगा, संरक्षक सुभाष सहगल, मनोहर लाल दुआ, सोमनाथ जुनेजा, बलदेव चुग, विश्वजीत केहर,किशोरी लाल सेठी, सम्मानित सदस्य अरविन्दर सिंह सहारा, चरणजीत सिंह, गिरीश साहनी, सुरेश चावला, प्रवीण सेठी (राष्ट्रीय संयोजक, पंजाबी समाज) आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित महिलायों, पुरुषों और बच्चों ने गिद्धा और भाँगड़ा की धुनों पर जमकर डांस किया.। राजन चुग, तरुण खरबन्दा और सनी ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया. सभा के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, उपाध्यक्ष सर्बपाल सिंह, सुनील बत्रा, संजय सोढ़ी तथा कार्यसमिति कर अन्य सदस्यों ने मेहमानों का स्वागत किया।कार्यक्रम के नाथ में अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

























