
महिला पर लगाया 2.20 लाख हड़पने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली। क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी बबिता ने थाने में तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि वह अपने साथ पूनम, गुड्डी, मुन्नी, स्नेहा, रीना, रितु, राजबीरी, शकुंतला, ओमकारी, सत्तो के साथ मिलकर लक्ष्मी के नाम से समूह का संचालन करती हैं।
उनका समूह गांव की महिलाओं को ब्लॉक व सरकार की तरफ से ऋण दिलाने का काम करता है। इस समूह में रुपयों के लेन-देन और हिसाब का ब्योरा लिखने का काम गांव की महिला कर रही है। सितंबर में सख्ती से हिसाब मांगा गया, तो उसमें दो लाख 20 हजार रुपये की हेराफेरी निकली। इस बारे में पूछने पर महिला ने रुपया बैंक खाते में होने की बात कही। इसी बीच आरोपी महिला अपने मायके चली गई।
वहीं, रुपया मांगने पर महिला का पति और ससुराल पक्ष के लोग अभद्रता और-गलौज करते हैं। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


























