
फायरिंग के दौरान बाल-बाल बचे ग्राम प्रधान, तीन पर मुकदमा पंजीकृत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में ग्राम प्रधान पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस दौरान ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव शेखपुर निवासी ग्राम प्रधान पंकज शर्मा ने बाबूगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने गांव में अस्पताल निर्माण के लिए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था जिस बात से नाराज होकर रितिक चौधरी, मनीष और निशांत उनसे रंजिश रखने लगे। 8 जनवरी की शाम ग्राम प्रधान पंकज शर्मा हापुड़ से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास स्कूल के समीप पहुंचे तो पहले से मौजूद आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गनीमत रही कि इस दौरान बाल-बाल बच गए। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























