
11 तारीख को गौ माता को लगेगा छप्पन भोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब प्लेटटिनम परिवार द्वारा हापुड़ की जरौठी रोड पर स्थित गौशाला में छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है। गौ माता के लिए 11 जनवरी की सुबह 8:30 बजे 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष विवेक गर्ग एडवोकेट व सचिव आशीष मित्तल ने बताया कि दीपक गर्ग, सचिन गोयल सर्राफ, आशीष जिंदल, सनी जैन सराफ आदि को कार्यक्रम संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559
























