
परीक्षा पे चर्चा–2026 में जनपद हापुड़ का प्रदेश में प्रथम स्थान
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हापुड़ ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद को इस कार्यक्रम में कुल 89,643 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 101219 रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराए गए। इस प्रकार जनपद हापुड़ ने 112 प्रतिशत से भी अधिक प्रगति दर्ज की है।
इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे जनपदीय नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा का कुशल नेतृत्व, सतत मार्गदर्शन एवं प्रभावी समन्वय प्रमुख रूप से सराहनीय रहा। श्री शर्मा द्वारा जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं नोडल अधिकारियों से निरंतर संपर्क स्थापित कर समयबद्ध, व्यवस्थित एवं लक्ष्य-उन्मुख रणनीति अपनाई गई, जिसके परिणामस्वरूप यह अभूतपूर्व उपलब्धि संभव हो सकी।
जनपद की इस शानदार सफलता पर जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़ डॉ. श्वेता पूठिया ने जनपदीय नोडल श्री अमित कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा की कार्यशैली, समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्रोत है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष का वातावरण है। जनपद हापुड़ की यह सफलता न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सकारात्मक नेतृत्व और टीमवर्क से असंभव लक्ष्य भी संभव बनाए जा सकते हैं।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926
























