
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): 11 हजार की विद्युत लाइन पर काम करते वक्त झुलसे लाइन मैन की मौत से गुस्साए लोगो ने मंगलवार की देर शाम किल्हौडा बिजली घर पर शव के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बुलन्दशहर के गांव बुगरासी का 20 वर्षीय बादल कश्यप पिलखुआ सेक्शन के अंतर्गत शनिवार को शट डाउन लेकर 11 हजार की लाइन पर बाक्स जोड रहा था कि किसी ने लाइन चालू कर दी जिस बजह से बादल कश्यप झुलस गया और घायल अवस्था मे उसे अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया।इलाज के दौरान बादल कश्यप ने मंगलवार को दम तोड दिया।पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिवार को सौप दिया।बिजली विभाग में कोई सुनवाई न होने से गुस्साए लोगो ने किल्होडा बिजली घर पर शव रखकर प्रदर्शन किया।लोग पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग कर रहे थे।























