
पिलखुवा: चोरी किए गए ऑटो के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुए ऑटो को बरामद कर लिया और मामले में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए गांव बड़ौदा हिंदवान वाले रास्ते से मुन्नू उर्फ आसिफ पुत्र सफीक निवासी मोहल्ला किशनगंज नई आबादी ईदगाह रोड पिलखुवा और अब्दुल्लाह अंसारी पुत्र सफीक निवासी मोहल्ला किशनगंज नई आबादी ईदगाह रोड पिलखुवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने यह ऑटो 30 दिसंबर की रात पिलखुवा क्षेत्र से चोरी किया था। पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित पिलर नंबर 88 के पास से 30 दिसंबर की देर रात करीब 12:30 बजे ऑटो को चोरी कर बड़ौदा हिंदवान के जंगल में छुपा दिया था। ऑटो पर लगी नंबर प्लेट को खोलकर रास्ते में फेंक दिया था। दोनों आरोपी चोरी किए गए ऑटो को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें ऑटो समेत पकड़ लिया। पुलिस ने मुन्नू और अब्दुल्ला को जेल भेज दिया है जिनके कमरे से चोरी किया गया ऑटो भी बरामद हुआ है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























