
पिलखुवा: गोदाम में आग लगने से मचा हाहाकार, दमकल विभाग ने पाया काबू
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदोली में स्थित एक गोदाम में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। इस दौरान गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से हाहाकार मच गया और भगदड़ की स्थिति बन गई।
मामला सोमवार का है जब एक गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान काला धुआं उठने लगा। दूर से ही आग का तांडव देखा जा सकता था। मामले की जानकारी मिलने पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने समय रहते आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया जिससे काफी नुकसान बताया जा रहा है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























