
गन्ने की ट्रॉली पहले खाली करने को लेकर विवाद, दबंगों ने एक को जमकर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मपुर धरमपुर ने हाफिजपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 21 साल का बेटा विशाल तोमर शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे घर से ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने लादकर बृजनाथपुर शुगर मिल डालने के लिए गया था जहां गन्ने की ट्राली को पहले खाली करने को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर विशाल तोमर पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीड़ित को जमकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में छोड़कर आरोपी पीड़ित को धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो वह विशाल को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। विशाल तोमर के पिता अशोक सिंह ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























