
तमंचा लहराता घूम रहा था पकड़ा गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड़ नगर पुलिस ने गली व मोहल्ले में अवैध असलहा लेकर घूमने की सोशल मीडिया पर वायरल हिस्ट्रीशीटर की वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी सादकपुरा का रोहित उर्फ सन्नाटा है।पुलिस ने जेल भेज दिया है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























