
रेत के अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली सीज
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में अवैध रूप से दौड़ रही रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को खनन अधिकारी ने सीज कर दिया जिससे हड़कंप की स्थिति बनी रही। अधिकारियों ने कह दिया है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामला शुक्रवार का है जब देहात क्षेत्र में रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ रही थी। जब खनन अधिकारी ने ट्रैक्टर चालक को रोका और उससे जरूरी दस्तावेज मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद खनन अधिकारी ने उसे तुरंत सीज कर दिया।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739
























