
हैड कांस्टेबल से दरोगा बने
हापुड,सीमन/रियाज अहमद(ehapurnews.com):कोतवाली पिलखुआ के हैड कांस्टेबल नवनीत कुमार 30 साल की सेवा के उपरांत उन्हें उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।सीओ अनीता चौहान ने स्टार लगा कर शुभकामनाए दीं।नवनीत कुमार सन् 1995 में पुलिस सेवा में कांस्टेबल के पद पर चयनित हुए थे।मूल रूप से वह बागपत के दानिश पुर के निवासी है।स्वच्छ छवि और कार्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हे 2018 में हैड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत किया गया और उपनिरीक्षक पद पर।उनकी इस उन्नति पर उन्हे बधाई मिल रही है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012

























