
घने कोहरे से आलू व सरसों को नुकसान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com ):जनपद हापुड पूरी तरह से शीत लहर व घने कोहरे की चपेट में है,जिससे जनजीवन तो प्रभावित है ही,साथ ही सरसों व आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचने की खबरें है।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड के जिला अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि लगातार कोहरे के पड़ने से किसानों की फसलों में नुकसान हो रहा है और खासकर आलू की फ़सल में चेपा व ब्लाइट व झुलसा रोग लग रहा है।प्रगतिशील किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि सरसों की फ़सल में चेपा व फफूंदी रोग लगने की सम्भावना बढ़ जाती है।इन रोगों के पनपने से आलू व सरसों की फसलों में भारी नुकसान होने की सम्भावना है।उन्होने किसानो से आग्रह किया है कि किसान फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए कृषि विभाग के दिशा-निर्देश का पालन करें।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996

























