
कैंटर व ट्राले की भिड़ंत में चालक गंभीर
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सब्जी मंडी धौलाना रोड पर रविवार को एक कैंटर और ट्रॉले की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक गोवंश भी वाहन की चपेट में आ गया। सड़क हादसे के दौरान ट्रक का चालक घायल हो गया। ट्रक को काट कर उसे बाहर निकाला गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला रविवार की सुबह का है जब सब्जी मंडी धौलाना रोड पर एक कैंटर और ट्राली की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कैंटर के नीचे एक नन्दी भी दब गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। नन्दी को निकाला गया। साथ ही ट्रक में घायल अवस्था में फंसे चालक को आगे का हिस्सा काटकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























