
हापुड़ की सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छाने से विजिबिलिटी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व आसपास के इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं जो मजबूरन ही अपने घरों से बाहर आ रहे हैं। शुक्रवार को हापुड़ में भयंकर कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार थम गई। विजिबिलिटी बेहद प्रभावित रही जिसकी वजह से वाहन चालकों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी मुश्किल से 10 मीटर होगी। सड़क पर उतरे वाहन रेंगते हुए नजर आए। कंपकंपी सर्दी छुड़ा देने वाली सर्दी के आगे लोग बेबस दिखाई दे रहे हैं। कोहरे के आगे वाहनों की रफ्तार पर काफी असर दिखा।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























