
व्यापार बंधु की बैठक में बृजघाट पर अवैध वसूली का मुद्दा गूंजा
हापुड, सूवि( ehapurnews.com ):हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संयोजक लाल चन्द्र उपायुक्त राज्य कर एवं राम भवन, उपायुक्त राज्य कर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी एवं व्यापारीगणों का स्वागत किया गया। बैठक में व्यापारीगणों की ओर से विजय अग्रवाल, उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल, हापुड़, जितेन्द्र गोयल, जिलाध्यक्ष, उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, हापुड़, ललित अग्रवाल, छावनी अध्यक्ष संयुक्त उद्योग मंडल हापुड़, श्री विजेन्द्र पंसारी, अध्यक्ष हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, हापुड़ एवं नेत्रपाल सिंह पाल, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिभाग किया। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा जनपद हापुड़ की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें व्यापारियों द्वारा गंगा तीर्थ नगरी ब्रजघाट ठेकेदार द्वारा पार्किंग स्थल पर उपयोग शुल्क के नाम पर अवैध ढंग से की जा रही वसूली, दाह संस्कार प्रमाण पत्र गढ़ से जारी न होकर पूर्व की भाँति ब्रजघाट स्थित नगर पालिका उप कार्यालय से ही जारी किया जाए, देवनन्दिनी फ्लाईओवर से एल०एन० पब्लिक स्कूल रोड (श्री राम मन्दिर) गढ़ रोड पर हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण व नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा निर्माण कराये जा रहे नाले के कारण जलभराव आदि समस्या के निराकरण हेतु विभाग को निर्देशित किया गया।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























