
भाजपाईयों ने अटल जी को श्रध्दासुमन अर्पित किए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार की शाम उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित कर याद किया।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा,जिलाध्यक्ष कविता माधरे,मनोज तोमर,पायल गुप्ता,विनोद गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता बुधवार की शाम अटल पार्क में उनकी प्रतिमा पर पहुंचे और दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रध्दासुमन अर्पित किए। व्यापारी नेता विनीत शारदा ने कहा कि अटल जी के आर्दश अनुकरणीय है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























