
वार्षिकोत्सव के लिए डीएम व सांसद को दिया निमंत्रण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का 18 जनवरी को होने वाला वार्षिकोत्सव, निःशुल्क ज्योतिष शिविर एवं महायज्ञ एस एस वी डिग्री कॉलेज दिल्ली रोड हापुड़ में होगा। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए विद्वानों की बैठक कर कार्यक्रम को 4 भागों में बाटकर सभी के लिए कमेटी गठितकर अध्यक्ष बनाएं गए है। निःशुल्क ज्योतिष शिविर का अध्यक्ष डॉ0 वासुदेव शर्मा, सर्व पितृदोष निवारण महायज्ञ का अध्यक्ष पंडित कमलेश घिल्डियाल, सम्मान समारोह का अध्यक्ष पंडित संतोष तिवारी तथा व्यवस्था समिति का अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल को बनाया गया। पंडित के सी पाण्डेय ने बताया कि दिनभर चलने वाले कार्यक्रम के लिए अलग अलग मुख्य अतिथि होंगे ज्योतिष शिविर के लिए ज्योतिषाचार्य व धर्मगुरु एच एस रावत, सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए माननीय सांसद अरुण गोविल, जिलाधिकारी माननीय अभिषेक कुमार और पुलिस अधीक्षक माननीय कुंवर ज्ञानंजय सिँह को आमंत्रित किया गया है। हवन यज्ञ के लिए किसी विशिष्ट धर्माचार्य को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही समस्त कार्यक्रम के लिए पंडित के सी पाण्डेय के साथ 15 सदस्यीय टीम कार्य कर रही है जिसमें डॉ0 करुण शर्मा, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित गौरव कौशिक, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, पंडित आशीष पोखरियाल, अनिशा सोनी पाण्डेय, पंडित राहुल शर्मा, पंडित प्रशांत वशिष्ठ, पंडित देवी प्रसाद तिवारी, एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, पंडित सर्वेश तिवारी, पंडित आदित्य भारद्वाज, पंडित शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी आदि का अन्य सहयोग करेंगे.
हेल्थ इंश्योरेंस पर वाहनों के इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||
























