
9 साल पहले लड़की छेड़ी,अब मिली सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान में चिन्हित महिला सम्बन्धी अपराधों में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में एक आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 5,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। अभियुक्त थाना सिम्भावली के गांव डिबाई का हसमत है।अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||
























