
मीना मंच कार्यशाला का समापन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):बालिका सशक्तिकरण सुरक्षा एवं स्वावलंबन को प्रोत्साहित करता हुआ दो दिवसीय मीना मंच कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सिंभावली पर खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता जी के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षण में 58 मीना मंच सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। संदर्भ दाता कविता सिंह एवं मोनिका अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गतमीना मंच के उद्देश्य, लिंग रूढ़िवादिता तथा बालिका शिक्षाव अधिकारों के विषय में बताया गया। मीना मंच कार्यक्रम को संचालित करने में सहायक अरमान माड्यूल, प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिक बुक एवं वीरांगना पोर्टल पर प्रकाश डाला गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पूजा सैनी द्वारा चल रहे प्रशिक्षण में विशेष दिशा निर्देश दिए गए एवं खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता के द्वारा सेल्फ एस्टीम ऑनलाइन प्रशिक्षण का महत्व बताया गया तथा टूल 10 को अनिवार्य रूप से भरने के निर्देश दिए गए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























