
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में हो रहे खनन से ग्रामीण बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे खनन के खिलाफ आवाज उठाई है जो कि मंगलवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन से धरती की कोख पर असर पड़ रहा है। क्षेत्र में हर समय धूल उड़ती रहती है। प्रदूषण भी बढ़ा है। इन डंपरों को नौसीखिए चलाते हैं। ऐसे में अधिकारी मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसानों की जमीन पर उनकी अनुमति के बिना अवैध खनन हो रहा है। लगातार खनन किया जा रहा है। अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में ग्रामीण एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























