
मीना मंच की कार्यशाला गोयना में हुई सम्पन्न
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बालिका सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं स्वावलम्बन को प्रोत्साहित करता हुआ दो दिवसीय मीना मंच कार्यशाला का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र गोयना पर किया गया। प्रशिक्षण में 68 सुगमकर्ता अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। सन्दर्भदाता रश्मि शर्मा और कविता सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत मीना मंच के उद्देश्य, लिंग रूढ़िवादिता तथा बालिका शिक्षा व अधिकारों के विषय में बताया गया। मीना मंच कार्यक्रम को संचालित करने में सहायक अरमान मॉड्यूल, प्रगति के पंख, आद्या फुल कॉमिक बुक व वीरांगना पोर्टल पर प्रकाश डाला गया।
सभी प्रतिभागियों द्वारा इन सत्रों पर आधारित चार्ट के माध्यम से नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया। डी. सी. बालिका शिक्षा पूजा सैनी द्वारा चल रहे प्रशिक्षण में विशेष दिशा निर्देश दिये गये तथा परियोजना लखनऊ से आये क्षेत्रीय नोडल मो. नादिर की विशेष उपस्थिति ने प्रशिक्षण को बेहतर दिशा दी उन्होंने Tool-10 तथा दीक्षा पर सेल्फ एस्टीम ऑनलाइन प्रशिक्षण का महत्व बताया तथा हापुड़ टीम की प्रशंसा किया।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























