
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब जिंदल नगर द्वारा सोमवार को जिंदल पाइप्स लिमिटेड के सहयोग से कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रम विभाग की देखरेख में ईंट-भट्टा श्रमिकों को कमल का वितरण किया गया। श्रम विभाग की तरफ से सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद समय-समय पर करने के लिए समाज सेवी आगे आते हैं जोकि अन्य लोगों को प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा एवं हरीश ध्यान हेड HR एंड एडमिन अजय जोशी मैनेजर एचआर आदि उपस्थित रहे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























