
दिव्यांग ने गंगा में नाव की छत पर चढ़कर किया स्टंट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्टंटबाजों की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक दिव्यांग ने गंगा नदी के बीच नाव की छत पर चढ़कर डिप्स लगाने का खुला चैलेंज दिया है। 1.90 लाख के चैलेंज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले दिव्यांग की एक और वीडियो वायरल हुई थी जो जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव अठसैनी फ्लाईओवर की थी। इस खतरनाक चैलेंज की वीडियो लगातार वायरल हो रही है। क्षेत्रवासियों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
दो युवकों पर रील बनाने का क्रेज इसका कदर चढ़ा है कि वह लोगों को खुला चैलेंज दे रहे हैं। एक दिव्यांग गंगा के किनारे पहुंचा जहां उसने लोगों को एक लाख 90 हजार रुपए का चैलेंज दिया और उसके बाद वह नाव की छत पर सवार होकर डिप्स लगाने लगा। स्टंटबाजी और चेलेंज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387
























