
हाफिजपुर पुलिस ने खोये हुए चार मोबाइल खोजकर मालिक को सौंपे
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपदहापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने खोये हुए चार मोबाइल खोजकर मोबाइल स्वामियों को सौंप कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।
हापुड जनपद में गुमशुदा व खोये मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए गए अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने अथक प्रयास करके सीईआईआर पोर्टल की मदद से चार मोबाइल फोन (एक आईक्यू मोबाइल फोन कीमत 11,500 रुपये, एक रीयलमी मोबाइल फोन कीमत करीब 17999/-रूपये, एक रेडमी मोबाइल फोन कीमत करीब 12499/- रूपये व एक सैमसंग एएसआई मोबाइल फोन कीमत करीब 15999/- रुपये) तलाश कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
खोये हुए मोबाइल फोन को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौट आई और मोबाइल मालिको ने हर्ष व्यक्त करते हुए हापुड पुलिस की प्रशंसा व सराहना की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























