
कोहरे में यात्रा से बचें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गिरते हुए तापमान व घने कोहरे के कारण प्रदेश सरकार ने नागरिकों से कहा है कि यदि जरुरी हो तो तभी यात्रा करें और एक्सप्रेसवे पर निर्धारित वाहन स्पीड का पालन करें। राहत आयुक्त हषिकेश भास्कर यशोदा ने नागरिकों से अपील की है कि अगले दो से तीन दिन घना कोहरा रहने की आशंका है, इसलिए जरुरी हो तभी यात्रा करें। उन्होंने सभी जिलाधिकरियों, पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी को निर्देश जारी किए है कि कोहरे व शीतलहर से आमजन के बचाव व सड़क सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम किया जाए। उन्होंने मौसम विभाग से जारी होने वाली चेतावनी को लेकर नागरिकों को जागरूक करने की भी अपील जिलाधिकारियों से की है। साथ ही कहा कि गरीबों को शीतलहर से बचाव के लिए रैन बसेरो में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। लगातार इसकी निगरानी की जा रही है।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























