
नेशनल युवा उत्सव के लिए जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की माही बाना का चयन
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):हापुड़। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने मंडल स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। कहानी लेखन प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा माही बाना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वह 22 से 24 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में हापुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विज्ञान प्रदर्शनी में भी लहराया परचम
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जहाँ माही बाना ने कहानी लेखन में बाजी मारी, वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में भी स्कूल के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विद्यालय की छात्रा सिद्दी त्यागी ने अपने सहपाठियों शशका, जिज्ञासा एवं सूजल के साथ मिलकर विज्ञान प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधन ने दी बधाई
इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय के सचिव (Secretary) डॉ. रोहन सिंघल ने विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक और समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के अनुशासित वातावरण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। डॉ. रोहन सिंघल ने विश्वास जताया कि माही नेशनल स्तर पर भी अपनी प्रतिभा से जनपद का नाम रोशन करेंगी।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आयुष सिंघल ने भी विजयी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और विद्यालय हर कदम पर उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हमेशा अपने विद्यार्थियों को ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा जहाँ वे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखार सकें।
उन्होंने एक्टिविटी कॉर्डिनेटर कांता पलवालिया को बधाई दी ।
मुख्य आकर्षण: माही बाना: कहानी लेखन में प्रथम स्थान (नेशनल के लिए चयनित)।
- नेशनल प्रतियोगिता: 22 से 24 तक, लखनऊ में आयोजित।
- विज्ञान टीम: सिद्दी, शशका, जिज्ञासा और सूजल को तृतीय स्थान।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559
























