
सीडीओ ने किया श्याम नगर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम ने गुरुवार को ग्राम श्यामनगर में प्राथमिक विद्यालय एवं विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह विकास खंड हापुड़ के अंतर्गत तैनात 13 कर्मचारियों की डेली उपस्थिति दर्ज कराए एवं फैमिली फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता पर कराए और उसकी समीक्षा करे, लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे।
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी अभिलेखों का उचित प्रकार से रख रखाव किया जाए। वह समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से किर्यांवित करें जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनका कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा समय-समय पर पर्यवेक्षक द्वारा निर्माण कार्य पर जाकर जांच भी की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्र लोगों को योजना का लाभ अवश्य मिले कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। फैमिली id के कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराया जाय। IGRS एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जाय।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926
























