
पिलखुवा: दो सड़कों का लोकार्पण
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुवा में आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद पिलखुवा अध्यक्ष विभू बंसल ने वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 7 में सड़कों का वार्ड नंबर 4 के सभासद पति पवन चौधरी और वार्ड नंबर 7 के सभासद नरेश भारती एवं सम्मानित मोहल्ला वासीयों के साथ लोकार्पण किया। इससे मोहल्ले वासी बहुत खुश हैं मोहल्ले वासियों का कहना है सड़क के बनने से अब आने जाने में सुविधा होगी। गलियां भी साफ़सुथरी रहेंगी।
विभू बंसल ने कहा है कि हमने शासन में कई योजनाओं की डिमांड की हुई है। जल्द ही शासन से पिलखुवा नगर के विकास के लिए योजनाएं स्वीकृत हो जाएगी जिससे पिलखुवा नगर के विकास कार्य तेजी से प्रारम्भ हो जायेंगे।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























