
उप निबंधक कार्यालय हेतु धौलाना तहसील कार्यालय परिसर के समीप भूमि आवंटित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील प्रशासन ने अधिवक्ताओं और बैनामा लेखकों की मांग को देखते हुए उप निबंधक कार्यालय के लिए तहसील कार्यालय परिसर के समीप भूमि आवंटित कर दी है। प्रशासन के इस फैसले के बाद अधिवक्ताओं और बैनामा लेखकों ने खुशी जाहिर की है। दो महीने पहले प्रशासन द्वारा उपनिबंधक कार्यालय के लिए तहसील पर परिसर से लगभग 6 किलोमीटर दूर गांव खेड़ा में भूमि आवंटन का प्रस्ताव मांगा गया था। इस प्रस्ताव के विरोध में अधिवक्ता और बैनामा लेखक करीब 15 दिनों तक हड़ताल पर रहे थे। उनका कहना था कि दूरस्थ स्थान पर कार्यालय स्थापित होने से आम जनता के साथ अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों को भी परेशानी होगी। तहसील प्रशासन ने तहसील परिसर के आसपास ही भूमि की तलाश शुरू की। इस दौरान क्षेत्र में खसरा संख्या 465 गमि की ग्राम समाज भूमि में लगभग 1,000 वर्ग मीटर भूमि उपनिबंधक कार्यालय के निर्माण के लिए आवंटित हुई है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216

























