
पिलखुवा: करंट की चपेट में आने से कामगार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी में करंट की चपेट में आने से कामगार की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। वह ट्रांसफार्मर के नजदीक पानी लगाने का कार्य कर रहा था। तभी करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
बुलंदशहर के गांव करनपुर के सुभाष डूहरी गांव में रवि के खेतों पर काम करता था। सोमवार को वह खेत पर पानी लगाने गया था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर के पास पहुंचते ही उसे करंट लग गया और वह गिर पड़ा। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है कि सिंचाई के दौरान करंट लगने से कामगार की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम पसरा है।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387
























