
हापुड़, सीमन / रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर सरस्वती मेडिकल के पास हुई 85 लाख की लूट के मामले में पुलिस की टीमें लगी हुई है। सोमवार को इस लूट के खुलासे के लिए आईजी, डीआईजी समेत आसपास के जनपदों के शीर्ष अधिकारी भी पहुंचे हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। इसके लिए सर्विलेंस, सीसीटीवी आदि की मदद ली जा रही है।
सोमवार को खल-चुरी के व्यापारी गोपाल के मुनीम अजय पाल हापुड़ से 85 लाख रुपए लेकर गाजियाबाद जा रहे थे कि पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर उनके साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। तमंचे के बल पर उनके साथ लूट की। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। लूट की वारदात से हड़कंप मचा है। आईजी, डीआईजी के साथ-साथ अन्य जनपदों के अधिकारी भी हापुड़ के पिलखुवा पहुंचे हैं।























