
सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पिलखुवा निवासी
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 के मोहल्ला गढ़ी के रहने वाले कुछ लोग इकट्ठा होकर सोमवार को हापुड़ के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनके क्षेत्र में सड़क का 100 मीटर टुकड़ा अधूरा है जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। निकलने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी तीन में पिछले लगभग 10 वर्षों से सड़क बदहाल हालात में है। वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। क्षेत्रवासी मोहम्मद आरिफ ने मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और सड़क का निर्माण कराया जाए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

























