
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग चौराहे पर रविवार की रात एक ट्रक ने गाड़ी में साइड मार दी। इस दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने तुरंत डायल 112 pr कॉल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार में सवार लोगों का हाल जाना और ट्रक चालक से पूछताछ की।
मामला रविवार की रात का है जब एक ट्रक सामान उत्तराखंड के लिए जा रहा था जैसे ही वह पक्का बाग चौराहा के पास पहुंचा तो एक गाड़ी में ट्रक ने साइड मार दी। इस दौरान चीख पुकार मच गई। इसके बाद ट्रक के चालक से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























