
बाबूगढ़ः युवक से नाम पूछकर की मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता पुल के पास कार सवार युवक मूंगफली खरीद रहा था। इसके बाद मूंगफली खरीद रहे युवक का नाम पूछ कर चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आऱोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीता देई लालपुर गांव के संजीव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि 12 दिसंबर की शाम को अपने साथी गोलू के साथ वह उपेड़ा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी उन्होंने मूंगफली खरीदने के लिए अपनी कार बछलौता पुल के नीचे सड़क किनारे खड़ी कर दी। इसी दौरान बछलौता गांव के गोलू उर्फ गौरव और बंटी मौके पर आए और उसका नाम पूछा इसके बाद आरोपियों ने संजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे दो और युवकों ने पीड़ित के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गए। पुलिस ने घायल को हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष प्रताप ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जा रही है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























