
नए साल पर पियक्कड़ों की आएगी मौज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रिसमस व नववर्ष पर शराब की अधिक मांग के दृष्टिगत प्रदेश में आबकारी की दुकानें एक घंटा अधिक देर तक खुलेंगी। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 24 व 25 दिसंबर को क्रिसमस और 30 व 31 दिसंबर को नववर्ष के मौके पर रात 11 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























