
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में कोहरे का कहर जारी है। शनिवार के बाद रविवार को भी हापुड़ की सड़कों पर कोहरा दिखाई दिया जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित हो गई। शनिवार को लोगों को सीजन के पहले सर्द दिन का एहसास हुआ। इसके पश्चात तेज धूप निकली। वहीं रविवार को भी सुबह के समय सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छाया। हालांकि दोपहर तक आते-आते सूर्य देवता ने दर्शन दिए। उसके पश्चात लोग सड़कों व छतों पर जाकर धूप सेकते हुए दिखाई दिए। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कोहरे से विजिबिलिटी पर काफी ज्यादा असर पड़ा। वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी ज्यादा समस्या हुई। पार्किंग लाइट और हेडलाइट ऑन करने के पश्चात भी वाहन चालकों को सड़कों पर कुछ नजर नहीं आया। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि धीरे-धीरे सर्दी का कहर बढ़ेगा।























