
हापुड़: आनंद विहार के एच-ब्लॉक में 48 करोड़ से बनेगा महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण हापुड़ के आनंद विहार के एच-ब्लॉक में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेगा। यह सेंटर महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम के नाम पर होगा जिसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी हरी झंडी दे दी है। इसका निर्माण 17,409 वर्ग मीटर में करीब 48 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
एचपीडीए के वाइस चेयरमैन डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि केंद्र के निर्माण में विकास कार्यों को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया जाएगा। मॉडर्न सिविक एमेनिटीज से लैस किया जाएगा। आधुनिक ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले व साउंड सिस्टम, फायर फाइटिंग अलार्म, लाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट, मॉड्यूलर सिटिंग, सोलर एनर्जी पावर प्लांट आदि पर जोर दिया जाएगा। यहाँ 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। कन्वेंशन सेंटर में बैठकें, प्रदर्शनी, व्यापार शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत समारोह आदि कार्यक्रम हो सकेंगे।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627

























