
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी फेंकने का जब परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने घर में घुस कर लोहे की रोड, फरसे, लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर गाली-गलौज किया। इस दौरान पीड़ित परिवार घायल हो गए जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शाहिद अली पुत्र शहीद की तहरीर के आधार पर कासिम, कलवा, शानू और वसी निवासीगण सुल्तानपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शाहिद ने बताया कि उसके पिता घर के बाहर लेटे हुए थे। तभी कासिम ने उसके पिताजी को बजरी मारी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज किया और अपने तीन साथियों को बुला लिया। बीच बचाव करने आए परिजनों को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। इस दौरान पीड़ित परिवार से एक के सिर में गंभीर रूप से चोट आई है जो मौके पर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867























