
रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): केंद्रीय राज्यमंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी रविवार को जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी पहुंचे जहां उन्होंने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर बलिदानियों के बलिदान को याद किया। शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने कहा कि कारगिल शहीद सतपाल सिंह का बलिदान राष्ट्र से लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी रविवार को जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी पहुंचे जहां रालोद कार्यकर्ताओं व शहीद परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव पहुंचने के पश्चात वह प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके शौर्य को याद किया। बता दें कि कारगिल शहीद सतपाल की प्रतिमा व स्मारक स्थल के निर्माण में शहीद के परिवारजनों का अहम योगदान है। यह स्मारक स्थल सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर शहीद सतपाल सिंह का परिवार, पूर्व सैनिक मनवीर सिंह, रालोद के शिवकुमार त्यागी, व नानकचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























