
भैंसा-बुग्गी व बस की भिड़ंत में एक गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर गांव के सामने एक बस ने भैंसा-बुग्गी को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। एक को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर निवासी किसान अफसर अपने भतीजे के साथ भैंसा बुग्गी से मिल में गन्ने लेकर आ रहे थे। जैसे ही भैसा बुग्गी सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर गांव के सामने पहुंची। तभी पीछे से आ रही बस ने अनियंत्रित होकर बुग्गी में टक्कर मार दी। इस दौरान किसान और उसका भतीजा घायल हो गए। वहीं भैंसा सड़क पर गिर कर घायल हो गया और बस क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया और पुलिस ने बस व बुग्गी को कब्जे में ले लिया।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर
























