
विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
हापुड ,सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):राजकीय इंटर कॉलेज अनूपपुर डिबाई हापुड़ में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरीश हुण एवं विभिन्न राजकीय विद्यालयों एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत, नाटक प्रदर्शन से उपस्थित अतिथियों का मन मोहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों परीक्षा फल एवं सह शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एव सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्रीमती दीपा तोमर, राजकीय हाई स्कूल हसनपुर लोदा की प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या यादव, राजकीय इंटर कॉलेज मुरादपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ता पासी, राजकीय इंटर कॉलेज शेखपुर खिचरा की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि, जनहित इंटर कॉलेज श्यामपुर जट के प्रधानाचार्य जितेंद्र त्यागी एवं विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार शर्मा, आनन्द कुमार त्रिपाठी श्रीमती रुचि सिसोदिया, श्रीमती तैय्यबा परवीन एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























