
सूटकेस में मिली महिला की लाश का मामला: नहीं हो सकी महिला की पहचान
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रामा अस्पताल के पास झाड़ियों में सूटकेस में महिला की लाश मिली। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव करीब एक महीने पुराना प्रतीत हो रहा है और इस पर किसी प्रकार का तेजाब या केमिकल नहीं मिला है। कंकाल पर किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं। आशंका है कि महिला की हत्या गला दबा कर की गई। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाल चुकी है। संभावना है कि महिला की हत्या कर सूटकेस में शव को लाकर यहां गन्ने के खेत में फेंका गया। सूटकेस को लाने वाले एक से अधिक लोग रहे होंगे। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012
























