
फायरिंग के मामले में आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बछलौता निवासी ज्ञानवीर पर भैंस दौड़ मना करने पर फायरिंग करने की घटना से जुड़े मामले में सारूल पुत्र संजय निवासी गांव होशियारपुर गढ़ी थाना बाबूगढ़ को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में ज्ञानवीर पर भैंस दौड़ मना करने पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और कस्टडी रिमांड पर पुलिस ने सारुल से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल अवैध तमंचा बरामद किया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010



























