
मृतक के परिजनों ने व्यापारी पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के जीएस रेलवे फाटक पर अर्जुन शर्मा निवासी मोहल्ला अशोक नगर पिलखुवा की लाश मिली थी। परिजनों का आरोप है कि एक व्यापारी ने मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके बाद उसने ट्रेन के आगे जान देकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और परिजनों को समझाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर पिलखुवा के लक्ष्मी नारायण मोदी और अंकुर गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
परिजनों का आरोप है कि अर्जुन शर्मा पिछले 35-40 वर्षों से लक्ष्मी नारायण मोदी के यहां चादर व लॉय को तय करने और प्रेस करने का काम करते थे। इसके बदले वह मजदूरी लेते थे। किसी के कहने पर आरोपियों ने अर्जुन शर्मा को प्रताड़ित किया और आरोप लगाया कि उनके यहां से लोई व शौल गायब किए हैं। इस दौरान व्यापारो ने दबाव बनाया जिससे अर्जुन शर्मा बेहद आहत हो गया और उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























