
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र की गढ़ रोड़ पर स्थित न्यू सोटावाली निवासी एक सिपाही के साथ अमरोहा के हसनपुर की युवती का रिश्ता तय हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों ने दहेज में सोना व कार की मांग की। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सिपाही समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोमल ने बताया कि 20 मार्च 2025 को उसका रिश्ता उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात एक युवक के साथ हुआ था। फिलहाल युवक बागवाला एटा में तैनात है। रिश्ता तय करने से लेकर अब तक उसके पिता की नकदी और आभूषण समेत 10 लाख 57 हजार खर्च हो चुके हैं। लड़के पक्ष के लोग गाड़ी और सोने-चांदी की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी ना होने पर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























