
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):डॉ. लाल पैथ लैब्स लाए हैं फुल बॉडी पैकेज पर 20% की छूट सिर्फ तीन दिन के लिए। जी हां… डॉ लाल पैथ लैब्स अतरपुरा सेंटर, दिल्ली रोड सेंटर, आवास विकास सेंटर व पिलखुवा पर भी यह छूट दी जा रही है। डॉक्टर लाल पैथ लैबस पर स्वास्थ्य फिट सुपर-2 पैकेज जिसमें लीवर, किडनी, थायराइड प्रोफाइल, शुगर फास्टिंग, HBA1C (शुगर का 3 महीने का एवरेज), लिपिड प्रोफाइल स्क्रीन, CBC जो पैकेज में 1750 का था वह 20% की छूट पर है और इसके साथ विटामिन वाला पैकेज विटामिन डी विटामिन बी12 के सहित जो 2950 का पैकेज था उस पर भी 20% की छूट है। यह छूट सिर्फ तीन दिन के लिए मान्य है। 5 दिसंबर, 6 दिसंबर और 7 दिसंबर। 1,750/- वाला पैकेज 1,400/- का है तथा 2,950/- वाला पैकेज 2,360/- रुपए का है और स्वास्थ्य कंपलीट पैकेज जो ₹5000 का था वह तीन दिनों के लिए 3,150/- का है। अधिक से अधिक लाभ उठाएं। आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 94587 57038. घर से फ्री होम कलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध। बुकिंग के लिए संपर्क करें : 9458757038
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























